+91-9942036352
🔸 Sponsored

शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया

Rate this post:
Average Rating: 0/5

Posted on 11/07/2025 by admin

भारत के शुभांशु शुक्ला और अन्य तीन अंतरिक्ष यात्रियों के 14 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से लौटने की संभावना है.

नासा और एक्सियम स्पेस ने इसकी जानकारी दी.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, “हम एक्सियम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है.”

एक्सियम-4 मिशन के तहत 25 जून को भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए थे.

नासा के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए अंतरिक्ष यान में ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ पौलेंड के स्लावोस्ज़ अज़नान्स्की विज़नियेवस्की, हंगरी के टीबोर कापू और अमेरिका की पेगी व्हिट्सन हैं.

You must be logged in to leave a comment.