🔸 Sponsored
शुभांशु शुक्ला इंटरेशनल स्पेस स्टेशन से धरती पर कब लौटेंगे, नासा ने बताया
Posted on 11/07/2025 by admin

नासा और एक्सियम स्पेस ने इसकी जानकारी दी.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, नासा के कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा, “हम एक्सियम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें उस मिशन को अनडॉक (अलग करना) करना होगा और इसका मौजूदा लक्ष्य 14 जुलाई है.”
एक्सियम-4 मिशन के तहत 25 जून को भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री इंटरेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के लिए रवाना हुए थे.
नासा के अनुसार, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में गए अंतरिक्ष यान में ग्रुप कैप्टन शुक्ला के साथ पौलेंड के स्लावोस्ज़ अज़नान्स्की विज़नियेवस्की, हंगरी के टीबोर कापू और अमेरिका की पेगी व्हिट्सन हैं.