🔸 Sponsored
कनाडा: ‘हमला दिल तोड़ने वाला’, गोलीबारी पर कपिल शर्मा के कैफे़ ने कहा
Posted on 11/07/2025 by admin

सीबीसी न्यूज़ ने सरे पुलिस सर्विस (एसपीएस) के हवाले से बताया है कि ‘न्यूटन इलाक़े में 120 स्ट्रीट पर मौजूद कैफे़ पर गुरुवार की सुबह गोलियां चलाई गई. इस दौरान कैफे़ के अंदर स्टाफ़ मौजूद था.’
पुलिस ने कहा है कि हमले में कोई घायल नहीं हुआ है. हालांकि कैफे़ को नुक़सान हुआ है.
हमले के बाद खिड़कियों में गोलियों के निशान देखे जा सकते हैं.
सरे पुलिस सर्विस ने कहा है कि पुलिस अन्य घटनाओं से संबंध और संभावित मक़सद की जांच कर रही है.
मामले में कपिल शर्मा के कैफे ने कहा है कि ये हमारे सपने पर एक चोट है, जोकि बहुत ही दिल दुखाने वाली है. हम अभी भी इस झटके से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम हार नहीं मानेंगे.
सीबीएस न्यूज़ ने कैफे़ के सोशल मीडिया अकाउंट के हवाले से बताया है कि कैफे़ एक हफ़्ते पहले ही खुला था.