+91-9942036352
🔸 Sponsored

बिहार वोटर लिस्ट मामला: सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी पर कांग्रेस ने क्या कहा?

Rate this post:
Average Rating: 0/5

Posted on 11/07/2025 by admin

सुप्रीम कोर्ट के बिहार में चल रही वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न प्रक्रिया को रोकने से इनकार करने और टिप्पणी पर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है.

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, “शुरुआती बातें जो कही गई है, इसे हम अपनी जीत मानते हैं.”

प्रमोद तिवारी ने कहा है, “सुप्रीम कोर्ट ने माना कि राशन कार्ड को भी गणना के लिए स्वीकार किया जाना चाहिए. दस्तावेज़ी प्रमाण के रूप में मतदाता सूची के संशोधन के समय आधार कार्ड को भी मानना चाहिए. यह तो हमारा भी कहना था.”

जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस जॉयमाल्या बागची ने स्पेशल रिवीज़न को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर गुरुवार को सुनवाई की.

कोर्ट ने मामले में कोई अंतरिम आदेश जारी नहीं किया.

जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कहा, “हम भी मानते हैं कि इस मामले में पूरी सुनवाई की ज़रूरत है, इसलिए इसे 28 जुलाई 2025 को सुना जाएगा.”

हालांकि उन 11 दस्तावेज़ों के मुद्दे पर, जिनका ज़िक्र चुनाव आयोग ने इस प्रक्रिया में किया था, कोर्ट ने कहा, “चुनाव आयोग के वकील राकेश द्विवेदी ने ख़ुद बताया कि जिन दस्तावेज़ों को मानने की बात की गई है, उनकी लिस्ट में 11 दस्तावेज़ शामिल हैं. लेकिन आदेश से साफ़ है कि यह सूची अंतिम नहीं है.”

“इसलिए हमारी पहली नज़र में राय है कि न्यायहित में यह उचित होगा कि चुनाव आयोग इन दस्तावेज़ों को भी माने, आधार कार्ड, ख़ुद आयोग की तरफ़ से जारी ईपीआईसी कार्ड (वोटर आईडी) और राशन कार्ड. इससे याचिकाओं में उठे ज़्यादातर मुद्दे अपने आप सुलझ जाएंगे.”

You must be logged in to leave a comment.