🔸 Sponsored
ईरान की नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी को मिली जान से मारने की धमकी
Posted on 11/07/2025 by admin

नरगिस मोहम्मदी को साल 2023 के नोबेल शांति पुरस्कार से नवाज़ा गया था. वो ईरान में महिला अधिकारों के लिए आवाज़ उठाती रही हैं.
नॉर्वे नोबेल समिति ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
बयान में कहा गया, “नॉर्वे नोबेल समिति के अध्यक्ष जॉर्गन वात्ने फ्रिदनेस के साथ फ़ोन पर हुई बातचीत में नरगिस मोहम्मदी ने बताया कि उन्हें अपने वकीलों और दूसरे माध्यमों से पता चला कि उन्हें धमकियां मिली हैं.”
बयान के मुताबिक़, नरगिस ने जो कहा, “मुझे सीधे और परोक्ष रूप से शासन के एजेंटों की ओर से जान से मारने की धमकी दी गई है.”